Monday 26 July 2021

बब्बु खत्री को भ्रात शोक, रस्म पगड़ी 27 जुलाई को


फरीदाबाद, 26 जुलाई (रैपको न्यूज/नरेंद्र रजनीकर)। समाजसेवी बब्बू खत्री के भाई श्री संजीव खत्री का गत दिवस यहां स्वर्गवास हो गया। स्वर्गीय संजीव खत्री की रस्म पगड़ी 27 जुलाई 2021 को गुरुद्वारा श्री पोथीमाला साहिब 1 जे ब्लाक में सायं 4:00 से 5:00 बजे तक होगी।

रैपको न्यूज़ परिवार श्री संजीव खत्री के निधन पर शोक व्यक्त करता है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और खत्री परिवार को इस दु:ख की घड़ी में सांत्वना प्रदान करे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: