फरीदाबाद, 22 जुलाई। पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह द्वारा शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देशों के तहत कार्य करते हुए क्राईम ब्रांच एनआईटी की टीम ने थाना सूरजकुण्ड क्षेत्र से एक मोटरसाईकिल चोर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान मौहम्मद शाहिद निवासी गांव पहलादपुर दिल्ली के रुप में हुई है।
क्राइम ब्रांच की टीम गस्त पर थी जिस दौरान एक व्यक्ति मोटरसाईकिल पर जाता हुआ दिखाई दिया और पुलिस की गाडी को देखकर भागने लगा।
पुलिस टीम ने आरोपी को काबू कर लिया और भागने का कारण पूछा।
पुलिस टीम को कोई कारण नही बताने पर पुलिस ने मोटरसाईकिल के कागजात मांगे जो आरोपी पेश नही कर सका।
जनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है और इसे उसने दिल्ली से चोरी किया था।
आरोपी के खिलाफ थाना सूरजकुंड में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
मोटरसाइकिल बरामद होने तथा पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
0 comments: