फरीदाबाद, 23 जुलाई। अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयन्ती पर जननायक जनता पार्टी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष हरमीत कौर ने पुष्प अर्पित व पौधारोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बल्लबगढ़ के सेक्टर 2 स्थित शहीद समारक पार्क में शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
इस अवसर पर हरमीत कौर ने कहा कि आज वीर स्वतंत्रता सेनानी और अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती है. 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद में मात्र 24 वर्ष की आयु में महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद ने अपना बलिदान देकर भारतवासियों को जगा दिया था। वे हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के कमांडर एंड चीफ थे। इसमें शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, जतिन दास, बीके दत्त जैसे महान क्रांतिकारी शामिल थे।
इस मौके पर हरमीत कौर के साथ महिलायें व सदस्य मौजूद थे।
0 comments: