Monday 2 August 2021

दीपक यादव की भाजपा संगठन महामंत्री से भेंट, शिक्षा सहित कही विषयों पर बातचीत


फरीदाबाद, 2 अगस्त। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने हरियाणा भाजपा के संगठन महामंत्री एवं अनुभवी राजनीतिज्ञ रविंदर राजू के साथ भेंट की और उनका मार्गदर्शन लिया।

 इस अवसर पर दीपक यादव ने श्री राजू को पुष्प और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। मुलाकात के दौरान संगठन महामंत्री रविंदर राजू के साथ दीपक यादव की कई अहम् विषयों पर बातचीत हुई। इसके बारे में बताते हुए दीपक यादव ने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी जोकि काफी सफल रही। उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान श्री राजू को विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल दवारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी जिसमें से उन्होंने स्कूल दवारा लड़कियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को काफी सराहा। सबसे अधिक उन्होंने लड़कियों को दी जा रही फ्री एडमिशन, छात्रवर्ती योजनाओं और विशेष रूप से लड़कियों के लिए आर्चरी में किये जा रहे प्रयासों को काफी सराहा। दीपक यादव ने श्री राजू को स्कूल आने का न्योता भी दिया। इस अवसर पर दीपक यादव के साथ रविंदर यादव भी मौजूद रहे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: