Sunday 10 March 2024

राजेश भाटिया को मातृशोक, अन्तिम अरदास 11 मार्च को


फरीदाबाद 10 मार्च (रैपको न्यूज़/नरेंद्र रजनीकर)। बन्नूवाल बिरादरी ट्रस्ट फरीदाबाद के प्रधान श्री राजेश भाटिया की माता श्रीमति पार्वती भाटिया जिनका गत दिवस देहांत हो गया था, की श्रद्धांजलि सभा एवम रस्म पगड़ी सोमवार 11 मार्च 2024 को सायं 4 से 5 बजे तक गुरूद्वारा साहिब ईदरखेल (5k ब्लॉक) के सी रोड फरीदाबाद में होगी।

श्रीमति पार्वती भाटिया अपने पीछे राजेश भाटिया सहित सुनील भाटिया, विकेश भाटिया और सर्वेश भाटिया पुत्रों व पोत्रों का भरा पूरा परिवार छोड़ ग‌ई हैं।

श्रीमति पार्वती भाटिया अपने जीवन के अंतिम समय तक धार्मिक कार्यों में जुटी रही। सामाजिक कार्यों में तत्पर श्रीमती पार्वती भाटिया ने अपने यह संस्कार अपने बच्चों को भी दिए। उनके पुत्र राजेश भाटिया द्वारा जारी सेवा कार्यों को इन्हीं संस्कारों का प्रतिफल कहा जा सकता है।

फरीदाबाद सरब गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव सरदार रविंद्र सिंह राणा, 

आल इंडिया बन्नूवाल बिरादरी के पूर्व प्रधान  बहादर सिंह सभरवाल, भाटिया सेवक समाज के प्रधान स. मोहन सिंह भाटिया ने श्रीमती पार्वती भाटिया के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

रैपको न्यूज़ परिवार श्रीमती पार्वती भाटिया के निधन पर दुख व्यक्त करता है, ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थाई निवास दें और उनके परिवार को इस दुखद घड़ी में सांत्वना प्रदान करें।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: