Monday, 2 August 2021

तीसरी जूनियर बॉयज नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप में चैंपियन बनकर उभरा एसएससीबी


नई दिल्ली, 2 अगस्त (रैपको न्यूज़/ नरेश नरूला )। सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) के मुक्केबाजों को सोनीपत के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में शनिवार को तीसरी जूनियर बॉयज़ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ओवरआल खिताब जीतने के लिए हरियाणा की कड़ी प्रतिद्वंद्विता का सामना करना पड़ा। खास बात यह रही कि अंतिम दिन के सभी मुकाबले टक्कर के रहे।

एसएससीबी ने 64 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। उसके खाते में 5 स्वर्ण पदक, 4 रजत और 2 कांस्य आए जबकि हरियाणा ने 4 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर 48 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। चंडीगढ़ ने 2 स्वर्ण, 1 रजत और एक कांस्य के साथ 27 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

52 किग्रा लाइट बेंटमवेट फाइनल में, एसएससीबी के निखिल ने उत्तर प्रदेश के रोहित यादव को एकतरफा मुकाबले में आराम से हराया। इस मुकाबले में रोहित ने शुरुआत से ही मुकाबले को नियंत्रित किया औऱ इसका कारण यह रहा कि यूपी के मुक्केबाज , पास इस साउथपा प्रतिद्वंद्वी का कोई जवाब नहीं था।

एसएससीबी के शेष चार स्वर्ण पदक विजेता आकाश (54 किग्रा), प्रीत (63 किग्रा), अंकुश (66 किग्रा) और नक्श बेनीवाल (75 किग्रा) रहे। इन चारों ने अपने-अपने भार वर्ग के फाइनल मुकाबलों में जीत हासिल की।

दिन का सबसे अच्छा मुकाबला 46 किग्रा भार वर्ग का फाइनल रहा, जिसमें चंडीगढ़ के कृष पाल और एसएससीबी के हर्ष के बीच टक्कर हुई। दोनों मुक्केबाजों ने जोरदार प्रहार किया और मुकाबले के शुरुआत से लेकर अंत तक लगातार हमले किया। कृष के हमले ज्यादा प्रभावशाली साबित हुए। कृष ने 3-2 के अंतर से जीत हासिल की। अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए, कृष पाल को टूर्नामेंट के सबसे होनहार मुक्केबाज के रूप में चुना गया।

स्वर्ण पदक जीतने वाले चंडीगढ़ के अन्य मुक्केबाज रोहित चमोली (48 किग्रा) रहे, जिन्होंने एसएससीबी की नीरू को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराया।

हरियाणा के अंशुल (57 किग्रा), यशवर्धन सिंह (60 किग्रा), गौरव सैनी (70 किग्रा) और भरत (80 किग्रा) ने अपने-अपने अंतिम मुकाबले जीते और स्वर्ण पदक हासिल किया।

जूनियर बॉयज नेशनल चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण में देश भर के 298 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: