आरोपियों की पहचान सचिन कुमार निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश और प्रकाश सिंह निवासी पिथौरागढ़ उत्तराखंड के रूप में हुई है।
दिनांक 10 सितंबर 2021 को भूपेंद्र निवासी मोड बंद बदरपुर दिल्ली ने पुलिस को शिकायत दी थी कि सराय ख्वाजा थाना मार्केट में अपनी स्कूटी खड़ी कर के गए थे जो कि मार्केट में से जब वापस आए तो उनकी स्कूटी नहीं मिली।
जिस पर स्कूटी चोरी का मामला थाना सराय ख्वाजा में दर्ज किया गया था।
सराय ख्वाजा थाना प्रबंधक ने तुरंत प्रभाव से टीम गठित कर स्कूटी चोरी करने के आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की थी।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को विशेष सूत्रों से सूचना मिली कि स्कूटी चोरी करने के आरोपी बदरपुर दिल्ली एरिया में मौजूद है।
पुलिस टीम में शामिल एएसआई संजय, कांस्टेबल संदीप और अजय ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा।
पुलिस टीम ने आरोपियों से चोरी की हुई स्कूटी बरामद कर ली है आरोपियों को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
0 comments: