फरीदाबाद, 16 सितंबर। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी मैदान पाली में प्रैक्टिस मैच खेला गया यह मैच आरपीसीए स्टोर और आरपीसीए पाली के बीच खेला गया। इस मैच में आरपीसीए पाली ने आरपीसीए स्टोर को 3 विकेट से हराया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 45-45 ओवर का था और आरपीसीए स्टोर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 38.3 ओवर में 10 विकेट पर 182 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए कृष्णा ने 55 रन , जय डागर ने 27 रन , अचल सिंघला और यश कौशिक ने 22 रन बनाए | आरपीसीए पाली की और से गेंदबाजी करते हुए गर्वित फागना ने 3 विकेट , ऋषभ और करण डेढ़ा ने 2 - 2 विकेट ली , मोहम्मद , काव्या और मयंक ने 1 - 1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आरपीसीए पाली ने 30.4 ओवर में 7 विकेट में 186 रन बनाकर जीत हासिल की और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए रिज़वान खान ने 73 रन , करण डेढा ने 43 रन , मोहम्मद ने 22 रन बनाए । आरपीसीए स्टोर टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए प्रिंस और आशीष ने 2 - 2 विकेट ली , अनिल , जय डागर और कैफ ने 1 - 1 विकेट ली I ( आरपीसीए पाली से ) इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार करण डेढा को दिया गया ( आरपीसीए पाली से )।
0 comments: