Wednesday 8 September 2021

गुरुग्राम निगम आयुक्त से मिला आई डी ए का प्रतिनिधि मंडल


फरीदाबाद, 8 सितंबर। इंडस्ट्रियल डेवलोपमेन्ट एसोसिएशन सेक्टर 37 के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुग्राम निगमायुक्त से मुलाकात कर सेक्टर 37 औद्योगिक क्षेत्र में ट्रेड लाइसेंस रद्द करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

टीम आई डी ए ने सेक्टर 37 औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उद्योगपतियों की ओर से निगमायुक्त को जानकारी दी कि निगम द्वारा जारी किये जाने वाला ट्रेड लाइसेंस उद्योग जगत पर लागू नही होता, जिसके लिए इसे प्रशासन द्वारा विचार विमर्श कर रद्द किया जाना चाहिए।


निगमायुक्त ने आई डी ए के प्रतिनिधियों की बात को ध्यानपूर्वक सुना और इस विषय पर प्रशासनिक अधिकरियो से बात कर जल्द इस मसले को सुलझाने का आश्वासन दिया। साथ आई डी ए द्वारा बताई गई सेक्टर 37 की अन्य समस्याओं, सी डी वेस्ट, पीने योग्य पानी ,सीवर, स्ट्रीट लाइट व साफ सफाई से जुड़ी समस्याओं का सज्ञान लेते हुए तुरंत प्रभाव से  सम्बंधित अधिकरियो को निर्देश दिए व इन समस्याओं को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर आई डी ए के प्रतिनिधि मंडल से आई डी ए के सदस्यों में राकेश वोहरा,अध्यक्ष के के गांधी,महेंद्र अरोड़ा,जगतपाल सिंह,अनुज छाबड़ा व अश्वनी नरूला व  स्थानीय पार्षद श्री अश्वनी शर्मा (वार्ड नम्बर 23) के साथ सभी वार्ड 23 की RWA,आस्था एसोसिएशन  वेलफेयर सोसायटी सैक्टर 10 ए से , श्री सर्जीवन यादव जर्नल सेक्रेटरी ,श्री सभा सिंह यादव ,श्री बलिंदर यादव सीनियर सिटीजन एसोसिएशन सैक्टर10 ए के प्रधान श्री एस एस अरोरा जी ,श्री रणधीर सिंह देशवाल ,श्री मदनलाल यादव ,श्री सूबे सिंह ,श्री जोगिंदर सिंह उपस्थित रहे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: