Monday 4 October 2021

नौकरी का झांसा देकर पैसे ठगने व चोरी का मोबाइल खरीदने के मामले में 2 दबोचा


फरीदाबाद, 4 अक्टूबर। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी सबइंस्पेक्टर राकेश की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में लल्लन तथा सौरभ का नाम शामिल है। आरोपी लल्लन बिहार के मधुबनी जिले वहीँ आरोपी सौरभ गुड़गांव के गांव घामरोज का रहने वाला है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी लल्लन ने 18 सितंबर को थाना मुजेसर के क्षेत्र में एक महिला के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर उससे पैसे और मोबाइल फोन ठग लिया था। इसके साथ और भी कई ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है।आरोपी लल्लन के खिलाफ थाना मुजेसर में चोरी व् धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी लल्लन ऑटो चलाने का काम करता है जो पैसों की आर्थिक तंगी के कारण उसने नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने का प्लान बनाया। 17 सितंबर को वह सेक्टर 4 कंपनी के बाहर अपनी स्कूटी लेकर खड़ा था तभी वहां से एक महिला जा रही थी तो आरोपी लल्लन ने उसको नौकरी का झांसा देखकर बातों में फंसा लिया था। आरोपी लल्लन ने महिला की परमानेंट नौकरी के लिए ₹14000 मांगे और पीड़िता को सोहना बुला लिया। इसके उपरांत आरोपी ने पीड़िता को यह बतलाया कि उसकी नौकरी सेक्टर 24 फरीदाबाद में लग जाएगी। वह अपनी स्कूटी पर बिठाकर उसको सेक्टर 24 फरीदाबाद ले गया और वहां पर पीड़िता से उसका फोन लेकर फोटो निकलवाने के बहाने फोन लेकर और 13500 रुपए लेकर वहां से भाग गया। इसके उपरांत आरोपी ने अन्य आरोपी सौरभ को पीड़िता से धोखाधड़ी से हासिल किया मोबाइल फोन ₹2000 में बेच दिया, सौरभ की गुरुग्राम में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है जो आरोपी सौरभ ने यह जानते हुए कि मोबाइल चोरी का है आरोपी लल्लन से वह मोबाइल खरीदा था। आरोपी लल्लन से वारदात में प्रयोग स्कूटी व जिस मोबाइल से वह पीड़िता से संपर्क करता था वह मोबाइल फोन व मुकदमा हजा के ₹10000 बरामद हुए हैं। आरोपी सौरव से चोरी का खरीदा हुआ मोबाइल बरामद किया गया है। आरोपी लल्लन से एक अन्य मोबाइल फोन गुडगांव से तथा एक मोबाइल फोन कापसहेड़ा दिल्ली से पीड़िता से झांसे में लेकर धोखाधड़ी करके प्राप्त किए हुए थे। जो दोनों मोबाइल फोन बरामद हुए हैं वह दोनों पीड़ितोंओं को वेरीफाई करके उनको लौटाए गए, आज आरोपी लल्लन व आरोपी सौरभ सक्सेना को अदालत में पेश कर नीमका जेल भेज दिया गया है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: