Saturday 2 October 2021

फरीदाबाद न्यायालय बार रुम में मनाई ग‌ई गांधी व शास्त्री जी की जयंती


फरीदाबाद, 2 अक्टूबर (रैपको न्यूज़)। गांधी जयंती के अवसर पर यहां फरीदाबाद न्यायालय बार रुम में महात्मा गांधी का जन्म दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।

फरीदाबाद बार के प्रधान बाबी रावत ने इस अवसर पर गांधी जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राष्ट्र की आजादी की लड़ाई में गांधी जी के आन्दोलनो की भूमिका अदि्वतीय रही।

बाबी रावत ने इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों से गांधी जी के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया।

बार के पूर्व प्रधान श्री संजीव चौधरी ने महात्मा गांधी व स्वयं लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने राष्ट्र के लिए जो कार्य व बलिदान किया, उसे भुलाया नहीं जा सकता।

संजीव चौधरी ने कहा कि गांधी जी के अहिंसा व शास्त्री जी के जय जवान जय किसान के नारे को याद करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में यह सिद्धांत राष्ट्र को न‌ई स्फूर्ति दे सकते हैं।

इस अवसर पर सर्वश्री धर्मवीर डागर, नरेंद्र सिंह कंग, कुलदीप चन्दीला, बृज किशोर यादव, सतीश कुमार, विनोद कुमार सहित कई अधिवक्ताओं की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: