Saturday, 11 December 2021

पंजाबी सेवा दल प्रधान को मातृशोक, अन्तिम संस्कार 11 दिसंबर को


फरीदाबाद 11 दिसंबर (Repco News)। पंजाबी सेवा दल के प्रधान स. सरबजीत सिंह राजा की माताजी सरदारनी मंजीत कौर (पत्नी स्व. सविन्द्र सिंह) का आज प्रातः यहां स्वर्गवास हो गया। वे पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रही थी।

उनका अन्तिम संस्कार 11 दिसंबर 2021 को सायं 3.30 बजे शमशान घाट एन एच 4 निकट पटेल चौक फरीदाबाद में किया जाएगा।

सरदारनी मंजीत कौर अपने पीछे तीन पुत्र सरबजीत सिंह, गुरदीप सिंह, रसनजोत सिंह व दो पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ ग‌ई हैं।

फरीदाबाद सरब गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव एवं पंजाबी सेवा दल के चेयरमैन स. रविंद्र सिंह राणा ने सरदारनी मंजीत कौर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

पंजाबी सेवा दल के उपप्रधान दलजीत सिंह, हरजन सिंह, काला सिंह, महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग सहित चरणजीत सिंह ने भी सरदारनी मंजीत कौर के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

रैपको न्यूज़ परिवार उनके निधन पर शोक व्यक्त करता है। परमपिता से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुखद घड़ी में सांत्वना प्रदान करें।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: