Tuesday 7 December 2021

गुरु तेग बहादुर सेवक जत्था द्वारा रक्तदान शिविर, 53 युनिट रक्त एकत्रित


फरीदाबाद, 7 दिसंबर (रैपको न्यूज़)। गुरु तेग बहादुर सेवक जत्था द्वारा यहां गुरुद्वारा माता करमोबाई जी एन एच 2  पार्क में आयोजित रक्तदान शिविर और फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शिविर की विशेषता यह रही कि इसमें रक्तदाताओं ने रक्तदान तो किया ही, साथ ही लोगों के हृदय संबंधी जांच भी की गई। ईसीजी सहित कार्डियो टैस्ट, शुगर संबंधी टैस्ट भी शिविर का आकर्षण रहे।

 

रक्तदान शिविर में डिवाइन ब्लड बैंक की टीम द्वारा 53 युनीट रक्त एकत्रित किया गया।

फ़्री हेल्थ चेकअप कैंप डॉ सुनील भारद्वाज, डॉ गुंजन गर्ग ( बी के हॉस्पिटल) सेंटर फ़ोर साईट टीम के सहयोग से आयोजित किया गया। 

 गुरु तेग बहादुर सेवक जत्था के प्रधान हरभजन सिंह, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार दर्शन सिंह सहित सतपाल सिंह, भूपिंदर सिंह, कुणालजीत, भारत भूषण (शरद), सन्नी भाटिया, कुलदीप भाटिया, हरभजन सिंह, रामनारायण आहूजा, सागर, जनित, जगजीत सिंह, राजू, एकदीप, हार्दिक, दीपक चिटकारा सहित सभी सदस्य शिविर के दौरान सक्रिय देखे गए।

ब्लड डोनेशन कैंप मे सर्वश्री गुलशन भाटिया, राजन मुथरेजा, तेजवन्त सिंह, दलजीत सिंह सभरवाल, मनजीत सिंह चावला, चरणजीत सिंह, पंजाबी सेवा दल के प्रधान सरबजीत सिंह, महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग, चरणजीत सिंह चन्नी, जतिनदर पाल सिंह, गुरचरण सिंह,  सुरेंद्र गेरा, सतपाल सिंह ,अशोक अरोड़ा, योगेश ढींगरा, नरेश भुटानी, गौरव ढींगरा, दर्शन भाटिया, विनोद पंडित, संजय भाटिया, मनमोहन भाटिया , जे के भाटिया, गुरचरण सिंह, बी डी भाटिया, काले भाटिया, जनक भाटिया की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: