फरीदाबाद, 18 फरवरी। डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादियान के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 85 की टीम ने दो स्नैचिंग के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी समीर फरीदाबाद के गाँव खेडा सैक्टर 58 और सुलेन्द्र दिल्ली के मोल्ड बंद बदरपुर बोर्डर का रहने वाले हैं।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच 85 की टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी समीर को चोरी की मोटरसाईकिल सहित तिलपत गांव से थाना पल्ला के चोरी के मुकदमें में और आरोपी सुलेन्द्र को सेक्टर-37 फरीदाबाद से थाना सेक्टर-31 के स्नैचिंग मुकदमें में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से तीन स्नेचिंग के और एक चोरी का मामला समझाते हुए तीन मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपियों ने दो वारदातों को थाना पल्ला व 1-1 भूपानी और सेक्टर 31 के थाने में अंजाम दिया है। आरोपी नशा करने के आदि है। जो अपने नशे की पूर्ती के लिए चोरी व छिना झपटी की वारदात करते है। आरोपी समीर पहले भी चोरी व छिना छपटी की वारदात मे जेल जा चुका है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
0 comments: