Wednesday 13 April 2022

324वें खालसा साजना दिवस पर गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा एनएच 1 में कीर्तन समागम 14 को


फरीदाबाद, 13 अप्रैल (रैपको न्यूज़/नरेंद्र रजनीकर)। 324वें खालसा साजना दिवस के अवसर पर गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा एनएच 1 में 11 अप्रैल से चल रहे कार्यक्रमों का समापन बैशाखी पर्व पर 14 अप्रैल 2022 को होगा।

गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा एन एच एक के प्रधान स० मंजीत सिंह के अनुसार 14 अप्रैल 2022 को प्रात: 6.30 बजे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग उपरांत 6.45 से 7.15 बजे तक भाई चरणजीत सिंह कीर्तन करेंगे तदोपरांत हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर साहिब भाई कंवलजीत सिंह व साथियों द्वारा कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया जाएगा।

गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने समस्त संगत से बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम में शामिल होने व गु़रू घर की खुशियां प्राप्त करने का आह्वान किया है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: