Saturday 4 June 2022

शहीदी दिवस के अवसर पर फरीदाबाद में छबील लंगर व विभिन्न गुरुद्वारों में कीर्तन समागम का हुआ आयोजन


फरीदाबाद 4 जून (रैपको न्यूज़)। शांति के पुंज, शहीदों के सरताज सिक्खों के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज की शहीदी दिवस के अवसर पर फरीदाबाद में कई स्थानों पर छबील लंगर व विभिन्न गुरुद्वारों में कीर्तन समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संगत ने छबील व लंगर का प्रसाद छका।


सिक्ख संगत ने गुरु साहिब की नम्रता, सहनशीलता, अकाल पुरुख के प्रति समर्पित भाव व साथ ही हरमंदिर साहिब की नींव, सुखमनी साहिब के रचयिता व गुरु ग्रंथ साहिब के संकलन के लिए भी उन्हें याद किया। 

 


नीलम चौक पर भी एसबीआई बैंक के सामने प्रमुख सामाजिक संगठन पंजाबी सेवा दल द्वारा मीठे पानी की छबील का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फरीदाबाद सर्व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव व पंजाबी सेवा दल के चेयरमैन रविंद्र सिंह राणा,  पंजाबी सेवा दल के महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग,  वरिष्ठ उपप्रधान काले सिंह सलूजा, उपप्रधान दलजीत सिंह सभरवाल, हरभजन सिंह, कोषाध्यक्ष चरणजीत सिंह चन्नी सहित फरीदाबाद एन एच एक गुरुद्वारा गुरु श्री सिंह सभा के प्रधान मनजीत सिंह, गुरुद्वारा गुरु ग्रंथ साहिब के प्रधान सरदार जगपाल सिंह पिंटू, गुरुद्वारा श्री गुरु दरबार साहिब के प्रधान इंद्रजीत सिंह राजा, अनिल कुमार, डीपी सिंह, सोनू, दीपेंद्र सिंह, नृपेन्द्र सिंह, विजय कुमार मेहरा, हरमीत सिंह (सोनू एंपोरियम), प्रितपाल सिंह, गुरमीत सिंह, विन्नी कौर, जसपाल सिंह, बलजिंदर सिंह, गुरचरण सिंह, जसपाल सिंह गुरजीत सिंह मोंटू गुरप्रीत सिंह गोल्डी, गुरमीत सिंह लिटल, हरप्रीत सिंह, रजा खान, फ्रेंकी सिंह, हनी सिंह, बलविंदर सिंह सहित पंजाबी सेवा दल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।


स. रविंद्र सिंह राणा ने इस अवसर पर बातचीत में गुरु साहिब की शहादत, छबील की महत्ता और सिक्ख सिद्धांतों व परंपराओं के संबंध में ज्ञानपूर्वक जानकारी दी।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: