गुरु सिंह सभा जवाहर कॉलोनी के प्रधान श्री कुलवंत सिंह व सेक्रेटरी श्री इंदर सिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से ऐसे हस्पताल की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जहां जरूरतमंद लोगों को यथासंभव ईलाज मिल सके और गुरु नानक चैरिटेबल हॉस्पिटल इसी दिशा में एक प्रभावी कदम है। बताया गया कि गुरु नानक चैरिटेबल हॉस्पिटल के विस्तार की भी योजना तैयार की गई है।
कार्यक्रम में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान स. हरमीत सिंह कालका, विधायक श्री नीरज शर्मा सहित विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के प्रतिनिधि शामिल रहे। उपस्थित जनों ने संगत, सहित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जवाहर कॉलोनी के प्रधान, सचिव सहित कार्यकारिणी की सराहना की जिनके प्रयासों व सहयोग से गुरु नानक चैरिटेबल हॉस्पिटल जवाहर कॉलोनी में शुरू हुआ।
0 comments: