Monday 29 August 2022

दूसरी पैदल शब्द चौंकी यात्रा 9 सितंबर को पंहुचेगी फरीदाबाद, स्वागत, रुट व व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित



फरीदाबाद 29 अगस्त (रैपको न्यूज़)। श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर से आरंभ होकर गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ किला ग्वालियर जाने वाली दूसरी पैदल शब्द चौंकी यात्रा 9 सितंबर को फरीदाबाद पंहुचेगी। यह यात्रा 23 अगस्त को आरम्भ हुई थी और 23 सितंबर को ग्वालियर पंहुचेगी।

यहां सैक्टर 15 गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में आयोजित बैठक में यात्रा के फरीदाबाद रूट के निर्धारण व स्वागत पर फरीदाबाद के विभिन्न गुरुद्वारा प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा प्रबंधन कमेटी की प्रधान सरदारनी राणा भट्टी ने बताया कि इस यात्रा में शामिल संगत शब्द कीर्तन के साथ प्रतिदिन लगभग 35 किलोमीटर पैदल यात्रा तय कर रही है।

सरदारनी राणा भट्टी ने बताया कि यात्रा 10 सितंबर को प्रातः ग्वालियर के लिए रवाना होगी।

बैठक में तय किया गया कि यात्रा का बदरपुर टोल प्लाजा पर स्वागत किया जाएगा तदोपरांत मथुरा रोड से होते हुए यात्रा सैक्टर 15 गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पंहुचेगी व रात्रि विश्राम उपरांत प्रातः रवाना होगी, रास्ते में विभिन्न स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा।

फरीदाबाद सरब गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव स. रविन्द्र सिंह राणा ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह फरीदाबाद की संगत के लिए गौरव का विषय है कि यहां एतिहासिक यात्राएं व नगर कीर्तन संगत को निहाल करती हैं। आपने कहा कि पैदल शब्द कीर्तन यात्रा के स्वागत के लिए भी संगत में उत्साह है।

बैठक में गुरिंदर सिंह आहूजा, नवजीत सिंह बिन्दरा, एम एस आहूजा, बहादर सिंह सभ्रवाल, नरेंद्र सिंह बग्गा, नवजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह साहनी, अनिल अरोड़ा, अवतार सिंह, रविंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह, चरणजीत सिंह, मनजीत सिंह चावला, चरणजीत सिंह, सुच्चा सिंह, जोगिंदर सिंह, इंदरजीत सिंह, प्रीतम सिंह, महेंद्र पाल भाटिया, रविन्द्र कौर सरना, जितेंद्र कौर रुबि, मनमोहन सिंह पुरी, जगजीत कौर, अरविंदर सिंह, बलदेव सिंह, मनजीत कौर, राहुल दीप, जोगिंदर सिंह, सरबजीत सिंह, कुलदीप सिंह, तेजेंद्र सिंह, फकीर सिंह, वी एस वालिया, हरबंस सिंह, हरिंदर सिंह माटा, मनप्रीत सिंह, हरबंस सिंह, इंद्रजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, दीपेंद्र सिंह, एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग सहित विभिन्न गुरुद्वारा प्रतिनिधियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: