Thursday 4 May 2023

अब 12 हजार रुपए से कम बिजली का बिल देने वाले शामिल हो सकेंगे बीपीएल की सूची में, विधायक ने जताया आभार


फरीदाबाद, 4 मई (रैपको न्यूज़)। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने एक बार फिर से प्रदेश की जनता को सौगात दिए जाने पर यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। बीपीएल परिवारों की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि, जो परिवार वार्षिक 12 हजार रुपए से कम बिजली की बिल भरते हैं, उनको बीपीएल परिवार की श्रेणी में शामिल किया जाएगा। इससे पहले यह बिजली बिल की यह सीमा 9 हजार रुपए वार्षिक थी। श्रीमती सीमा त्रिखा ने सीएम के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां बीपीएल परिवार के लोगों की न केवल बिजली बिल बल्कि उनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए है। जबकि पूरे देश में 1.20 लाख रुपए से अधिक वार्षिक आय के लोगों को बीपीएल परिवार की श्रेणी से बाहर रखा जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीपीएल परिवारों को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से राशन व अन्य राहत सामग्री प्रदान की जाती है। इसमें हरियाणा सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों को पूरे भारतवर्ष में जो आय की सीमा थी, उसे 1.20 लाख से बढ़ाकर पहले ही 1.80 लाख कर दिया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की जनता को और ज्यादा सक्षम बनाने के लिए राशन कार्ड व्यवस्था को खत्म करते हुए परिवार पहचान पत्र व्यवस्था को लागू किया। हरियाणा पहला ऐसा राज्य है जिसमें परिवार पहचान पत्र की पहल सबसे पहले हुई। हरियाणा सरकार की इस नीति का अनुपालन देश के अन्य राज्य कर रहे हैं। इस नीति के तहत गरीब एवं जरूरतमंदों को सुविधाओं का लाभ पूरी तरह से मिल रहा है और परिवार पहचान पत्र का प्रयोग राशन कार्ड की तरह किया जाने लगा है। हाल ही में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को एक और बड़ी राहत प्रदान करते हुए सालाना बिजली बिल की सीमा 9 हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपए कर दी है। यानि कि जो उपभोक्ता साल में 12 हजार रुपए से कम का बिल अदा करता है, उसको बीपीएल परिवार की सूची में शामिल किया जाए। श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और उनके हितों की सुरक्षा की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्र में सुधारीकरण के लिए बुनियादी रूप से कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश खुशहाल एवं संपन्नता की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है और बहुत जल्द ही जो प्रोजैक्ट अधूरे पड़े हुए हैं, उनको पूरा करवाया जाएगा।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: