Sunday, 25 June 2023

समाजसेवी व सेवा समिति के प्रधान अजय नौनिहाल नहीं रहे, अन्तिम संस्कार रविवार 25 जून को


फरीदाबाद, 25 जून (रैपको न्यूज़/नरेंद्र रजनीकर)। समाजसेवी व सेवा समिति एन एच एक के प्रधान और व्यापारी एकता मंच के प्रधान श्री अजय नौनिहाल का कल यहां स्वर्गवास हो गया। अजय नौनिहाल पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे। अजय नौनिहाल के पुत्र एडवोकेट अक्षय नौनिहाल व एडवोकेट अभय नौनिहाल फरीदाबाद न्यायालय में प्रैक्टिस कर रहे हैं।
स्वर्गीय अजय नौनिहाल की अन्तिम यात्रा रविवार (आज) रविवार 25 जून को प्रात: 11 बजे उनके निवास 3 डी 95 से निकलेगी जबकि अन्तिम संस्कार 12.30 बजे सैक्टर 22 श्मशान घाट निकट मुजेसर फरीदाबाद में होगा।
पंजाबी लायर्स क्लब फरीदाबाद ने श्री अजय नौनिहाल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे समाज के लिए एक बड़ी क्षति बताया है।
रैपको न्यूज़ परिवार के नौनिहाल परिवार के साथ निकटतम संबंध हैं। श्री अजय नौनिहाल के निधन पर रैपको न्यूज़ परिवार दुख व्यक्त करता है, ईश्वर के चरणों में अरदास है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना प्रदान करें।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: