समाजसेवी स. इकबाल सिंह भगत मानव सेवा व धार्मिक कार्यों में सदैव सक्रीय रहते थे, समाज में सभी वर्गों को शिक्षा व रोजगार दिलाने के लिए तत्पर रहने वाले स. इकबाल सिंह भगत अपने पीछे पत्नी ज्योति भगत, पुत्र प्रभजोत सिंह, अरविंद पाल सिंह, संदीप सिंह सहित पौत्र व पौत्रियों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
स. इकबाल सिंह भगत की अंतिम यात्रा आज दिनांक 27 फरवरी को उनके निवास सैक्टर 9 फरीदाबाद से आरम्भ होगी जबकि उनका अंतिम संस्कार सायं 4:00 बजे सैक्टर 8 श्मशान घाट पर किया जाएगा।
रैपको न्यूज़ परिवार के स. इकबाल सिंह भगत परिवार के साथ निकटतम संबंध हैं। स. इकबाल सिंह भगत के निधन से रैपको न्यूज़ परिवार ने अपना एक नजदीकी शुभचिंतक खो दिया। वाहेगुरु के चरणों में अरदास है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना प्रदान करें।
0 comments: