फरीदाबाद, 15 अगस्त (रैपको न्यूज़/नरेंद्र रजनीकर)। सरदारनी राणा भट्टी को एक बार पुनः हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। सरदारनी राणा कौर भट्टी को कमेटी में लिए जाने के संबंध में एक गजट नोटिफिकेशन दिनांक 14 अगस्त 2024 को जारी किया गया है। गजट नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 41 लोग इस कमेटी में लिए गए हैं।
सरदारनी राणा कौर भट्टी तब से कमेटी की सदस्या हैं, जब से इस कमेटी का गठन किया गया। सरदारनी सरदारनी राणा कौर भट्टी पंथ व गुरुघर की सेवा के लिए फरीदाबाद ही नहीं हरियाणा में अपनी विशेष पहचान रखती हैं। कोरोना काल में किए गए मानव सेवा के कार्यों के लिए भी फरीदाबाद प्रशासन व हरियाणा सरकार द्वारा उनकी व उनकी टीम की काफी सराहना की गई। यही नहीं विभिन्न प्रशासनिक कार्यों में भी सरदारनी राणा को भट्टी काफी सक्रिय रही है। वर्तमान में वे सेक्टर 15 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की प्रबंधक कमेटी की प्रधान है।
इधर सरदारनी राणा कौर भट्टी की पुनः नियुक्ति का विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों व उनसे जुड़े लोगों ने स्वागत किया है।
दूसरी ओर अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरदारनी राणा कौर भट्टी ने इसके लिए अकाल पुरख का शुकराना किया है। आपने कहा है कि अपनी टीम के साथ वे भविष्य में भी गुरुघर की सेवा हेतु तत्पर रहेंगी।
0 comments: