फरीदाबाद, 28 अप्रैल (रैपको न्यूज़)। प्रमुख सामाजिक संगठन पंजाबी सेवा दल (रजि) व गुरु तेग बहादर सेवक जत्था द्वारा यहां गुरुद्वारा माता करमो बाई एन एच 2 में आयोजित रक्तदान शिविर में 59 युनिट एकत्र हुआ।
इस अवसर पर नगर निगम पार्षद स. जसवंत सिंह ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते कहा कि वास्तव में वे मानव सेवा के क्षेत्र में महान कार्य कर रहे हैं।
नगर निगम पार्षद मनोज नासवा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जो संगठन रक्तदान शिविर आयोजित करने में कार्य कर रहे हैं वे वास्तव में सराहना के पात्र हैं।
नगर निगम पार्षद हरिकिशन गिरोटी ने कहा कि एनआईटी के लोगों में रक्तदान के प्रति जो उत्साह देखा जाता है वह इस बात का प्रमाण है कि इस क्षेत्र के लोग नर सेवा को नारायण सेवा मानते हैं।
समाजसेवी अजय नाथ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवाभाव से जो लोग रक्तदान हेतु एकत्रित हुए हैं, वह सराहनीय है।
समाजसेवी स. सतपाल सिंह पाले ने सफल प्रबंधन के लिए प्रबंधन समिति गुरुद्वारा माता करमो बाई, पंजाबी सेवा दल व गुरु तेग बहादर सेवक जत्था की टीम को बधाई दी।
स. रविन्द्र सिंह राणा ने समस्त रक्तदाताओं को इस पुनीत कार्य में शामिल होने पर बधाई दी।
पंजाबी सेवा दल के उपप्रधान दलजीत सिंह सब्बरवाल, काले सिंह सलूजा, हरभजन सिंह, महासचिव एडवोकेट नरिन्दर सिंह कंग, चरणदीप सिंह चन्नी, अनिल अरोड़ा नीलू ने आगुंतको का स्वागत किया।
गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान स. दर्शन सिंह सहित सतपाल सिंह, कैलाश गांधी ने रक्तदान शिविर में आए रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
गुरु तेग बहादर सेवक जत्था के स. हरभजन सिंह सहित पूरी टीम शिविर के दौरान काफी सक्रिय देखी गई, जिसकी सभी उपस्थितजनों ने सराहना की।
इस अवसर पर मंजीत सिंह चावला, इन्द्रजीत सिंह राजा, गुरप्रीत सिंह गोल्डी, जगपाल सिंह पिंटू, राजेश भाटिया, वेद भाटिया ने भी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया।
शिविर में डिवाईन ब्लड बैंक के डाक्टरों व पैरामेडिकल टीम की भूमिका काफी साकारात्मक रही।
शिविर में होम्योपैथी परामर्श डेस्क पर डा. हिमानी ने मरीजों का निशुल्क चैकअप कर उन्हें दवाईयां भी दी।
रक्तदान शिविर की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई।
0 comments: