श्री कपूर के अनुसार यह निश्चित रूप से हर्ष का विषय है कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार ने स्वच्छता को भी अपनी प्रशासनिक प्रक्रिया का एक हिस्सा माना है और इस हेतु कार्य किये जा रहे हैं और ऐसे में यदि समाज का प्रत्येक वर्ग अपने-अपने स्तर पर इस पुनीत यज्ञ में आहुति दे तो परिणाम और अधिक साकारात्मक व सुखद सिद्ध होंगे।
फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व इसके मंच से विभिन्न औद्योगिक संस्थानों द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का उल्लेख करते श्री कपूर ने कहा है कि यह सराहना का विषय है कि विभिन्न औद्योगिक संस्थान अपने स्तर पर इस अभियान से जुड़े हैं व कार्य किया जा रहा है ऐसे में यदि आरडब्ल्यूए व अन्य संगठन भी इस अभियान का हिस्सा बनें तो भविष्य में स्वच्छता को लेकर किसी कार्यक्रम की आवश्यकता नहीं होगी।
श्री कपूर का मानना है कि सैक्टर व एनआईटी जोन में विभिन्न ब्लाक्स में आरडब्ल्यूए को अपनी गलियों व पार्कों की सफाई के लिये ठोस कदम उठाने चाहिएं। आपने स्पष्ट करते कहा है कि वास्तव में स्वच्छता अभियान का आरंभ हमारे घरों से गलियों व कूचों तक होता है। यदि समाज के सभी वर्ग अपनी-अपनी गलियों, सडक़ों, पार्को व खाली पड़े स्थानों में स्वच्छता के लिये कार्य करें तो स्वच्छता संबंधी अभियान की शत-प्रतिशत सफलता निश्चित है।
श्री कपूर ने इस संबंध में फरीदाबाद नगर निगम, हुड्डा, जिला प्रशासन, हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण से भी आग्रह किया है कि वे स्वच्छता संबंधी अभियान को तीव्र गति प्रदान करे और समाज के सभी वर्गों को इससे जोड़ें।
आपने विश्वास व्यक्त किया है कि प्रशासनिक प्रयासों व सभी वर्गों के परस्पर सहयोग से स्वच्छता संबंधी अभियान को सफलता मिलेगी और इस अभियान के परिणाम साकारात्मक रूप से सामने आएंग। श्री कपूर ने उन औद्योगिक संस्थानों की विशेष रूप से सराहना की है जो अपने स्तर पर व अपना दायित्व मान स्वच्छता अभियान में कार्य कर रहे हैं।

0 comments: