फरीदाबाद 9 अक्टूबर (रैपको न्यूज)। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के गवर्नर डॉ रवि गुगनानी के संयोजन में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हथीन बुरका में महिला जागरूक स्वच्छता कैंप का आयोजन किया गया।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सर शिक्षा अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं जिसमें पिछड़े वर्ग की छात्रों को शिक्षित करने का कार्य की जा रहा है इसमें अधिकतर गरीब परिवारों की बच्चियां हैं या फिर ऐसे बच्चियों हैं जिनके मां-बाप नहीं है या अकेली मां है या अकेला पिता है।
इस विद्यालय की छठी से आठवीं कक्षा की कन्याओं को नोटबुक व नौंवी से बारहवीं कक्षा की कन्याओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 की डिस्ट्रिक्ट चेयर एडमिन व रोटरी क्लब पलवल संस्कार की चार्टर प्रधान डॉ अंजलि जैन ने स्कूल की छात्रों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया और कहा कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 जरूरत पड़ने पर किसी भी तरह की मदद करने को
सदैव तत्पर रहेगा। इस कैंप के आयोजन में प्रतिभा सिंगला का विशेष योगदान रहा। अग्रवाल वैश्य समाज महिला विंग, पलवल जिले की प्रधान रीना अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे और छात्रों को जागरूक किया।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत, देशभक्ति के गीत और कविता सुनाई । विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रहलाद सिंह जी ने अतिथियों का स्वागत किया और सभी अध्यापकों ने आगंतुक टीम का धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल प्रहलाद सिंह, प्रतिभा सिंगला, ओम प्रकाश श्री चंद, बीना, कविता रानी, मुग्धा रानी, अनीता मलिक, हेमा, संजू विशेष रूप से मौजूद रहे।
0 comments: