फरीदाबाद, 29 अक्तूबर (रैपको न्यूज़)। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद आईएमटी एवं जिले की प्रसिद्ध औद्योगिक इकाई मॉडस्कॉफ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में 55 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया तथा 62 लोगो की स्वस्थ जांच से लाभान्वित किया गया जिसमें समूह के श्रमिकों स्टाफ के अतिरिक्त क्षेत्र के अन्य श्रमिकों का सहयोग सराहनीय रहा।
इस मौके पर समूह के प्रबंधक एवं रोटरी क्लब आईएमटी के प्रधान श्री मनोज सचदेवा ने उपस्थित रक्तदाताओं एवं आगंतुकों का स्वागत करते कहा कि मानवता की सेवा हेतु ऐसे प्रयोजन अनिवार्य है ताकि जरूरतमंद लोगों को धरातलीय स्तर पर सहायता उपलब्ध करवाई जा सके।
आपने कहा कि यह समूह के लिए गर्व का विषय है जो वह समाज और मानवता के हित में किसी प्रोजेक्ट के लिए अपना योगदान प्रदान कर रहा है।
श्री सचदेवा ने बताया कि समूह निकट भविष्य में भी ऐसे प्रोजेक्ट्स के प्रयोजन हेतु तत्पर होगा जिससे समस्त मानवता को लाभान्वित किया जा सके।
समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु समूह तत्पर : मनोज सचदेवा
श्री सचदेवा ने समाज के सभी वर्गो को आह्वाहन किया है कि वह मानव हितैषी कार्यों एवं प्रोजेक्ट में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे ताकि समस्त जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता एवं सहयोग प्रदान किया जा सके। आपने जिले में कार्यरत रोटरी क्लब एवं सामाजिक संस्थाओं को आश्वस्त करते कहा कि उनका समूह भविष्य में मानव कल्याण कार्यों हेतु अपना योगदान करते हुए अपने नैतिक दायित्व का निर्वाह करने के लिए अपना सहयोग जारी रखेगा। इस अवसर पर फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री हेमंत शर्मा ने समूह के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे समय वर्गो हेतु अनुकरणीय कार्य करार दिया।
समूह द्वारा जारी प्रोजेक्ट्स अन्य वर्गो के लिए सफल उदाहरण : हेमंत शर्मा
श्री शर्मा ने कहा कि यदि प्रत्येक अपने मानवता एवं सामाजिक दायित्व का निर्वाह करे तो जिले में रक्त की कमी नहीं होगी और प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को उपलब्ध करवाया जा सकेगा।
आपने समाज के सभी वर्गो से एकजुटता से मानव सेवा हेतु कार्य करने करने का आह्वाहन भी किया।
ज्ञातव है कि समूह द्वारा अपने नई औद्योगिक संयंत्र की स्थापना पर रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि ऐसे सेवा कार्य की आरंभता समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु लाभप्रद सिद्ध होती है जिसकी आवश्यकता सदैव महसूस की जाती रही है।
इस मौके पर सर्वश्री संजीव सचदेवा, मोहिंदर अरोड़ा, दीपक प्रसाद, मनोज आहूजा, पप्पूजीत सरना, राजेश शर्मा, निखिल बग्गा सहित विभिन्न उद्योग प्रबंधकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

0 comments: