Thursday, 9 October 2025

उद्योगों के लिए भूमि व वित्त की उपलब्धता के लिए प्रभावी नीति व आरएंडडी प्रक्रिया में सहयोग जरूरी:नवदीप चावला



फरीदाबाद 9 अक्तूबर (रैपको न्यूज़)। फरीदाबाद इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व प्रधान श्री नवदीप चावला ने हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में मिश्रित भूमि उपयोग (मिस्ड यूज जोनिंग) की नई नीति का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे निश्चित रूप से औद्योगिक विकास को गति मिलने की सम्भावनाएं बढ़ेंगी।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने राज्य में मिस्ड यूज जोनिंग योजना लागू की है, जिसके तहत भूमि उपयोग परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल बनाई जा रहा है। सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश में फैक्टरी लाइसेंस, व्यापार अनुमति, बिजली कनेक्शन, जल आपूर्ति और पर्यावरण मंजूरी, अब ज्यादातर हरियाणा राइट टू सर्विस एक्ट के तहत पूरी तरह डिजिटलीकृत हैं, जिसके लिए परिभाषित समयसीमा और स्पष्ट जवाबदेही तंत्र बनाया गया है। प्रदेश में सभी सरकारी सेवाओं को एकीकृत सिंगल विंडो सिस्टम से जोड़ा जा रहा है, जो नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम  के साथ पूरी तरह एकीकृत होगा। 

श्री चावला के अनुसार इसके साथ ही आवश्यकता इस बात की है कि सरकार ऐसे प्रभावी पग उठाए जिससे उद्योगों की वर्तमान में सबसे अहम आवश्यकता भूमि, वित्त व अनुसंधान के नए मार्गों का विकास हो सके।

आपने स्पष्ट करते हुए कहा है कि भूमि की उपलब्धता के लिए जहां नए औद्योगिक क्षेत्रों का विकास किया जाना समय की मांग है, वहीं सरकार को उन औद्योगिक क्षेत्रों के लिए भी साकारात्मक  नीति तैयार करनी चाहिए जहां अधिकतर घनत्व में उद्योग ही कार्यरत हैं।

उद्योगों के लिए प्रभावी व सरल वित्तीय प्रबन्धों की आवश्यकता पर बल देते हुए श्री चावला ने कहा है कि उद्योगों के लिए बैंकिंग व्यवस्था को इस प्रकार ठोस व प्रभावी बनाया जाना चाहिए जिसके तहत आसान, सुलभ व सस्ती दर पर वित्तीय सुविधा उपलब्ध हो सके।

श्री चावला ने इसके साथ ही आर एंड डी प्रक्रिया में सरकार व प्रशासन की उद्योगों के साथ प्रत्यक्ष भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया है ताकि नए समय व मांग के अनुरूप उत्पादन तैयार किया जा सकेे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: