Thursday, 30 October 2025

बीमा एजेंट की हत्या कर शव को नाले में फैंका, आरोपी गिरफ्तार



फरीदाबाद, 30 अक्तूबर (रैपको न्यूज)। फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में बीमा एजेंट की हत्या के मामले में क्राईम ब्रांच DLF की टीम ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 25/26 अक्टूबर की रात को थाना पल्ला क्षेत्र में एत्मादपुर पुल के पास शमशान घाट के नजदीक नाले के पास एक व्यक्ति की सिर में चोट मारकर व गले को रस्सी से दबाकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान चंदर वासी ईस्ट विनोद नगर कल्याणपुरी दिल्ली के रुप में हुई थी। जिस संबंध में मृतक के भाई मदन गोपाल की शिकायत पर थाना पल्ला में हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जाकर मामले की कार्रवाई के लिए अपराध शाखा डीएलएफ को निर्देशित किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि क्राईम ब्रांच DLF की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुये गौरव झा (19) दिल्ली व प्रशांत कुमार (25) उ.प्र. को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि गौरव, मुख्य आरोपी केशव का भाई तथा प्रशांत, गौरव का दोस्त है जिन्होंने केशव के साथ मिलकर 25/26 अक्टूबर की रात को बीमा एजेंट चंदर की हत्या की थी और बॉडी को नाले में फेका था। जिनको माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। मामले में मुख्य आरोपीय केशव व उसकी मंगेतर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: