Monday 17 December 2018

जीआईए द्वारागुरुग्राम में ट्रेफिक की समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा


गुरूग्राम। श्री जे. एन. मंगला, अध्यक्ष, गुडग़ांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने कल श्री हिमांशु गर्ग, आईपीएस, डीसीपी ट्रेफिक, गुरुग्राम से मुलाकात की l श्री मंगला ने गुडग़ांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की ओर से श्री हिमांशु गर्ग का पुष्प भेंट कर स्वागत किया l बैठक में श्री मंगला ने श्री गर्ग से गुरुग्राम में ट्रेफिक की समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की l उन्होंने कहा कि छोटे व चार पहिया वाहनों की रोक से इंडस्ट्री में प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है l पूर्व में बड़ी इंडस्ट्री अपने यहाँ स्टॉक रखती थी परंतु अब वे छोटी इंडस्ट्री से प्रतिदिन के हिसाब से सप्लाई मंगाते हैं l लेकिन जब सप्लाई के लिए छोटे वाहन जाते हैं तो ट्रेफिक पुलिस प्रतिबंधित समय का हवाला देते हुए उन्हें रोक देते हैं और उनका चालान भी कर देते हैं l श्री मंगला ने मांग की कि केएमपी मार्ग शुरु होने से गुरुग्राम के अंदर ट्रेफिक का दबाव कम हुआ है अतः छोटे वाहन पर प्रतिबंध पूर्णतया हटा दिया जाए ताकि इंडस्ट्री में कार्य सुचारू रूप से चले और इंडस्ट्री की सप्लाई बाधित न हो l
एसोसिएशन के महासचिव श्री दीपक मैनी तथा सह सचिव श्री मनोज जैन ने श्री गर्ग को बताया कि इस प्रतिबंध से ज्यादातर छोटे उद्योगों MSME को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि दिन में ऑर्डर तैयार करके शाम को भेजा जाता है l
एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री विनोद गुप्ता तथा मेम्बर श्री आनंद ने सुझाव दिया कि जब भी ट्रेफिक पुलिस किसी वाहन को tochan करके ले जाते हैं तो उस स्थान पर एक बोर्ड द्वारा सूचना लिखी होनी चाहिए कि पुलिस वाहन किस पुलिस स्टेशन अथवा स्थान पर ले गये हैं ताकि उस सूचना के आधार पर वाहन मालिक पुलिस से संपर्क कर सके l श्री विनोद गुप्ता ने यह भी बताया कि गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में चालान करने पर पुलिस वाहन चालकों को जागरूक फिल्म दिखाने के लिए 2/3 घंटे के लिए बिठा लेती है l उन्होंने इस प्रक्रिया को छोटा व सरल बनाने की अपील की l
श्री हिमांशु गर्ग ने एसोसिएशन के अध्यक्ष और प्रतिनिधिमंडल द्वारा उनके ध्यान में लाई गई ट्रेफिक से संबंधित सभी समस्याओं को सुना तथा उन्हें उनके सुझावों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया l उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में जीएमडीए से भी बातचीत करके समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रयास किया जाएगा l
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: