Thursday 27 December 2018

जीएसटी को सरल बनाने के प्रयास सराहनीय : कपिल चौपड़ा


(रैपको न्यूज़ प्रतिनिधि)
दिल्ली। अपैक्स चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के संस्थापक प्रधान श्री कपिल चौपड़ा ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी को सरल बनाने के लिये किये जा रहे प्रयासों की जहां सराहना की है वहीं श्री चौपड़ा का मानना है कि जीएसटी की स्लैब दर को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिये जहां प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिएं वहीं जीएसटी रिटर्न तथा प्रक्रिया को भी सरल बनाया जाना चाहिए ताकि जीएसटी उद्योगों व व्यापारियों के लिये समस्या या चुनौती न बनें।
श्री चौपड़ा के अनुसार जीएसटी को एकीकृत कर व्यवस्था के रूप में स्वीकार किया गया था, ऐसे में इसके स्वरूप को बनाए रखना जरूरी है। प्रधानमंत्री द्वारा जीएसटी के सरलीकरण के लिये कदम उठाने पर सुखद प्रतिक्रिया व्यक्त करते श्री चौपड़ा ने कहा है कि यदि वास्तव में ऐसा किया जाता है तो इससे सभी वर्गों को लाभ मिलेगा जोकि वर्तमान समय की मांग  है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: