Tuesday 18 December 2018

‘कृषि व औद्योगिक उत्पादन में बढ़ौतरी आवश्यक’


गुरूग्राम। गुडग़ांव चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इन्डस्ट्रीज के पूर्व प्रधान मोहित मलिक ने केन्द्र सरकार द्वारा जीडीपी में बढ़ौतरी के लिए जारी योजनाओं का जहां स्वागत किया है वहीं श्री मलिक का मानना है कि इस संबंध में देश में कृषि व औद्योगिक उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ठोस योजना आवश्यक है।
श्री मलिक के अनुसार मौजूदा परिवेश में जबकि भारतीय अर्थव्यवस्था की सुदृढता की बात अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी स्वीकार की जाती है ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह देश में उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्यनीति तैयार करे।
आपने इसके साथ-साथ देश में वित्त संबंधी प्रबन्धन सुलभ व सस्ते बनाने, इन्फ्रास्टक्चर पर ध्यान देने व आर्थिक सुधारों को जारी रखने की मांग करते हुए कहा है कि इस संबंध में प्रयासों को प्रभावी गति प्रदान की जानी चाहिए।
श्री मलिक ने विश्वास व्यक्त किया है कि सरकार इस संबंध में ठोस नीति का परिचय देगी और इसका लाभ निश्चित रूप से अर्थव्यवस्था को मिलेगा।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: