Friday 28 December 2018

गैर प्रदूषित ईकाईयों को बंद न किया जाए : रघुवंश अरोड़ा


(रैपको न्यूज़ प्रतिनिधि)
दिल्ली। अपैक्स चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपप्रधान श्री रघुवंश अरोड़ा ने दिल्ली में गैर प्रदूषित ईकाईयों को बंद करने के आदेशों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा है कि अपैक्स चैम्बर पोल्यूटिंग यूनिट्स को बंद कराने के विरूद्ध नहीं है परंतु जो यूनिट ग्रीन व व्हाईट कैटागिरी में हैं उन्हें बंद नहीं किया जाना चाहिए।
श्री अरोड़ा के अनुसार ईपीसीए द्वारा उद्योगों को बंद करने व प्रदूषण को रोकने के लिये जो कदम उठाए गए हैं उसमें इस तथ्य पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि प्रदूषण फैला रही ईकाईयों को बंद किया जाए जबकि उन ईकाईयों को इन आदेशों से मुक्त रखा जए जो नॉन पोल्यूटिंग श्रेणी में आती हैं।
उल्लेखनीय है ईपीसीए ने अपने आदेशों में सभी प्रकार की औद्योगिक गतिविधियों को बंद करने के आदेश दिये हैं।
श्री अरोड़ा का मानना है कि जनता व स्वयं उद्यमी प्रदूषण विरूद्ध कार्यरत हैं, ऐसे में गैर प्रदूषित गतिविधियों को बंदी संबंधी आदेशों से मुक्त रखा जाना चाहिए।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: