Wednesday, 2 January 2019

बी आर ओझा को किया सम्मानित


फरीदाबाद। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के 134वें स्थापना दिवस के अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर के आह्वान पर जिले के कांग्रेसियों ने आज पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। कई जगह ध्वजारोहण कर जहां पार्टी के झंडे को सलामी दी गई वहीं समस्त कांग्रेसियों ने एकजुट होकर फरीदाबाद कांग्रेस के भीष्म पितामह एवं निवर्तमान जिलाध्यक्ष डा. बी.आर. ओझा को शॉल ओढ़ाकर एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित करके उनकी दीर्घायु की कामना की। ओल्ड फरीदाबाद में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्र्रेस के महासचिव एवं जिला प्रभारी मोहम्मद बिलाल ने की, जबकि इस मौके पर मुख्य रुप से प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, बलजीत कौशिक, ज्ञानचंद आहुजा, ललित भड़ाना, अनीशपाल, नीरज गुप्ता, अशोक रावल, प्रो. एम.पी. सिंह, रेनू चौहान मौजूद थे। इस मौके पर राजन ओझा, मधु सिंह, विजय कौशिक, हरजीत सिंह सेवक, गुलविंद्र सिंह मेहता, सुरेंद्र अरोड़ा, अजय मेहता, सरदार सुरेंद्र सिंह, डा. सौरव, अनिल कुमार, आरके गोयल, मुकेश पाठक, आरके अरोड़ा, दयानंद मास्टर जी, रवि कुमार सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: