Friday 1 March 2019

विकास दर 7.5 फीसदी रहने की सम्भावना सुखद : कपिल चौपड़ा


(रैपको न्यूज प्रतिनिधि)
दिल्ली। अपैक्स चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के संस्थापक प्रधान श्री कपिल चौपड़ा ने उद्योग व सर्विस सैक्टर के योगदान से वर्ष २०१९-२० में अर्थव्यवस्था की विकास दर 7.5 फीसदी रहने के अनुमानों पर जहां सुखद प्रतिक्रिया व्यक्त की है वहीं श्री चौपड़ा का मानना है कि इस संबंध में कर ढांचे को न्यूनतम स्तर पर लाना तथा उदारवादी व्यवस्था पर ध्यान देना जरूरी है।
श्री चौपड़ा ने जीडीपी की दर ७.५ प्रतिशत तक पहुंचने के अनुमानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा है कि ६.७ फीसदी से 7.5 फीसदी की ग्रोथ निश्चित रूप से सराहनीय होगी, बशर्ते इसके लिये आयात -निर्यात संतुलन, मुद्रास्फीति, मुद्राप्रवाह, कच्चे तेल की कीमतों, इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ देश में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष करों को लेकर प्रभावी नीति तैयार की जाए।
श्री चौपड़ा का मानना है कि करनीति को सरलीकृत व न्यूनतम दर पर निर्धारित किया जाना चाहिए ताकि इसका लाभ सभी वर्गों को मिल सके।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: