Wednesday, 20 March 2019

स्वच्छ जल उपलब्धता के लिए योजना लाभान्वित रहेगी : वाई सी जैन


दिल्ली। ओखला इन्डस्ट्रीयल एसेासिएशन के महासचिव श्री वाई सी जैन ने राष्ट्रीय जल एटीएम संबंधी योजना को एक प्रभावी व हितकर योजना करार देते हुए कहा है कि इससे स्वच्छ जल की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा सकेगा।
श्री जैन के अनुसार वर्तमान में एनसीआर में जो जल एटीएम लगाने की प्रक्रिया रही उसके परिणाम साकरात्मक रूप से सामने आई है। आने वाले समय में पानी की उपलब्धता के साथ साथ इसे सस्ता बनाने की प्रक्रिया भी सम्भव हो सकेगी।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: