Thursday 25 April 2019

गुडग़ांव लोस : रेवाड़ी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में यादव का स्वागत


रेवाड़ी । गुरुग्राम लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ गांव में कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव ने जनसम्पर्क किया। सभा स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों का हुजूम कैप्टन अजय यादव के समर्थन में देख गया। इतना ही नहीं, कैप्टन अजय यादव के आह्वान पर ग्रामीणों ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर संसद भेजने का भरोसा दिलाया। कैप्टन अजय यादव ने भी ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि जिस तरह आज उन्होंने पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया है, वे उसे जाया नही जाने देंगे और चुनाव जीतने के बाद पहले से 10 गुना अधिक विकास कार्य इलाके के लिए कराएंगे। आज वार्ड नं 15 से जिला पार्षद पिंकी देवी व खडग़ पटवारी ने कैप्टन अजय सिंह यादव ने नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ज्वाईंन की।
ग्रामीणों को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कैप्टन अजय यादव ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी दूसरी बार किसी हालत में प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे और बीजेपी पूरे देश से मात्र 150 सीटें ही हासिल कर पाएगी। ऐसे में देश में कांग्रेस के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनेगी। वहीं बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह पर निशाना साधते हुए कैप्टन अजय यादव ने कहा कि पांच साल तक सोयी रही बीजेपी सरकार में इन चुनावों से पहले राव इंदरजीत ने इलाके में एम्स जैसी परियोजनाओं की घोषणा कराकर लोगों के बीच जुमला फेंकने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर यहां कोई एम्स बनाएगा तो उसका नाम कैप्टन अजय यादव है। जहां तक लोकसभा चुनाव में मुकाबले का सवाल है तो कांग्रेस का सीधा मुकाबला बीजेपी से है और कांग्रेस पार्टी हरियाणा की सभी 10 सीटों पर विजय पताका फहराएगी। प्रचार अभियान के दौरान कैप्टन अजय यादव ने रामगढ, मसानी, माजरा श्योराज, हांसका, जोनावास, ढाकिया, मीरपुर, सहारनवास सहित वभिन्न गांव के दौरे किए, जहां सभी गांव में कैप्टन अजय यादव का ग्रामीणों ने फूलमालाओं तथा पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: