Thursday, 16 October 2025

शेयर मार्केट में निवेश करवाने के नाम पर 13,08,485/-रू की ठगी


फरीदाबाद, 16 अक्टूबर (रैपको न्यूज)। पुलिस और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जनता को साइबर क्राइम तथा ठग्गी के विभिन्न मामलों में जागरूक करने के बावजूद तेजी से साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं।

ऐसा ही एक और मामले में साइबर थाना बल्लभगढ में सेक्टर-8 फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत में आऱोप लगाया कि सितम्बर 2024 में उसके पास व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज आया जिसमें शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफा कमाने बारे कहा गया था। जिसके बाद उसके पास एक एप का लिंक भेजा गया जिसपर खाता खोलकर शेयर में निवेश करने को कहा। फिर उसने ठगों के कहेनुसार 13,08,485/-रू का निवेश किया लेकिन जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की तो वह पैसे नहीं निकाल पाया। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए अंबादास वासी महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने दिलिप शिवाजी का खाता लेकर आगे ठगों को दिया था जिसके खाता में ठगी के 11,03,485/-रू आये थे। आरोपी B.A. पास तथा बेरोजगार है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

मामले में पहले खाताधारक दिलिप शिवाजी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: