Friday, 17 October 2025

17 अक्टूबर से फरीदाबाद से अयोध्या तक जाएगी सीधी बस


फरीदाबाद, 16 अक्टूबर (रैपको न्यूज)। हरियाणा राज्य परिवहन, फरीदाबाद द्वारा नागरिकों की सुविधा और राज्यों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से फरीदाबाद से अयोध्या के लिए नई बस सेवा दिनांक 17 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ की जा रही है। यह जानकारी देते हुए फरीदाबाद जीएम रोडवेज अधिकारी शिखा ने बताया कि इस सेवा के तहत यात्री एनआईटी फरीदाबाद मंगल सेन बस अड्डा से अयोध्या तक आरामदायक और समयबद्ध यात्रा का लाभ उठा सकते हैं। बस सेवा का मार्ग एनआईटी फरीदाबाद मंगल सेन बस अड्डा– बल्लभगढ़ – पलवल – आगरा – कानपुर – लखनऊ – अयोध्या निर्धारित किया गया है। फरीदाबाद मंगल सेन बस अड्डा से प्रस्थान का समय 16:15 बजे, बल्लभगढ़ 17:00 बजे, पलवल 17:30 बजे, आगरा 21:30 बजे, कानपुर 03:30 बजे, लखनऊ 05:00 बजे और अयोध्या 08:00 बजे है।

इस सेवा के लिए निर्धारित किराया इस प्रकार है: बल्लभगढ़ से आगरा ₹234, बल्लभगढ़ से इटावा ₹427, बल्लभगढ़ से कानपुर ₹650, और बल्लभगढ़ से अयोध्या ₹983। इसी प्रकार वापसी मार्ग पर अयोध्या से प्रस्थान का समय 17:00 बजे, लखनऊ 20:00 बजे, कानपुर 21:30 बजे, आगरा 03:00 बजे और बल्लभगढ़ 08:45 बजे निर्धारित किया गया है। वापसी यात्रा का किराया इस प्रकार है: अयोध्या से लखनऊ ₹225, अयोध्या से कानपुर ₹346, अयोध्या से आगरा ₹758, और अयोध्या से बल्लभगढ़ ₹983।

फरीदाबाद जीएम रोडवेज अधिकारी शिखा ने बताया कि यह पहल राज्य सरकार की नागरिक-केंद्रित नीतियों और पर्यटन व तीर्थ यात्रा को बढ़ावा देने के प्रयासों का हिस्सा है। प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर बस सेवा का लाभ उठाएँ और सुरक्षित, सुविधाजनक और समयनिष्ठ यात्रा सुनिश्चित करें। इस नई बस सेवा के माध्यम से फरीदाबाद और अयोध्या के बीच यात्रा अब और भी सरल, आरामदायक और समयबद्ध होगी।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: