इस सेवा के लिए निर्धारित किराया इस प्रकार है: बल्लभगढ़ से आगरा ₹234, बल्लभगढ़ से इटावा ₹427, बल्लभगढ़ से कानपुर ₹650, और बल्लभगढ़ से अयोध्या ₹983। इसी प्रकार वापसी मार्ग पर अयोध्या से प्रस्थान का समय 17:00 बजे, लखनऊ 20:00 बजे, कानपुर 21:30 बजे, आगरा 03:00 बजे और बल्लभगढ़ 08:45 बजे निर्धारित किया गया है। वापसी यात्रा का किराया इस प्रकार है: अयोध्या से लखनऊ ₹225, अयोध्या से कानपुर ₹346, अयोध्या से आगरा ₹758, और अयोध्या से बल्लभगढ़ ₹983।
फरीदाबाद जीएम रोडवेज अधिकारी शिखा ने बताया कि यह पहल राज्य सरकार की नागरिक-केंद्रित नीतियों और पर्यटन व तीर्थ यात्रा को बढ़ावा देने के प्रयासों का हिस्सा है। प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर बस सेवा का लाभ उठाएँ और सुरक्षित, सुविधाजनक और समयनिष्ठ यात्रा सुनिश्चित करें। इस नई बस सेवा के माध्यम से फरीदाबाद और अयोध्या के बीच यात्रा अब और भी सरल, आरामदायक और समयबद्ध होगी।
0 comments: