फरीदाबाद, 17 अक्टूबर (रैपको न्यूज)। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 29 फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक अंजान नंबर से कॉल आया जिसने अपने आपको बैंक का ऐजेंट बताया तथा क्रेडिट कार्ड से हिडेन चार्ज हटाने के लिए उसने शिकायतकर्ता से क्रेडिट कार्ड डिटेल्स व ओटीपी पूछा, जिसके उपरांत शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से 32,500 रुपये की कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने राहुल साहनी (26), अश्वनी (31), सुमित गुप्ता(31), राहुल कुमार(30) व आकाश अग्रवाल(26) वासी दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि राहुल सहानी व अश्वनी दोनों इस गिरोह के सरगना थे तथा कॉलिंग का काम करते थे। सुमित गुप्ता व राहुल कुमार ठगी के पैसो से ऑनलाइन वेबसाइट पर सामान(फोन व अन्य किमती सामान) खरीद लेते थे तथा उसको आकाश के बताए पते पर डिलीवर करवाते थे। आकाश उस सामान को उसकी मूल किमत के 75% पर बिल सहित दुकानदारो को बेच देता था। आकाश दुकानदार से मिली नकदी वापस सुमित गुप्ता व राहुल कुमार को देता था तथा आगे राहुल सहानी व अश्वनी को मिलता था। सभी आरोपी 12वीं पास है।
सभी आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
0 comments: