Wednesday, 15 October 2025

गुरूग्राम व फरीदाबाद नगर निगम भी अब एआई की राह पर, नक्शा पास होगा मिनटों में!


गुरूग्राम, 14 अक्तूबर (रैपको न्यूज)। गुरुग्राम और फरीदाबाद में अब नगर निगम से नक्शा पास कराने के लिये न तो मारे-मारे फिरना पड़ेगा और न ही विभिन्न औपचारिकताओं से गुजरना पड़ेगा। सरकार व नगर निगम प्रशासन द्वारा बनाई जा रही योजनाएं यदि सफल रही तो दोनों नगर निगम शीघ्र ही एक ऐसा अत्याधुनिक पोर्टल शुरू करने जा रहे हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से भवनों के नक्शे को सिर्फ 5 मिनट के भीतर मंजूर कर देगा। एक समाचार पत्र की माने तो यह कदम नक्शा मंजूरी की लंबी और थकाऊ प्रक्रिया को समाप्त कर देगा, जिससे शहर में अवैध निर्माण पर प्रभावी रूप से रोक लग सकेगी।

सूत्रों के अनुसार गुरुग्राम नगर निगम में भवनों के नक्शे पास करने के लिए अभी तक अपना कोई भी प्रभावी पोर्टल नहीं है। पहले होब पास नाम से एक पोर्टल बना हुआ था। उसी से भवनों के नक्शे पास होते थे। यह होब पास पोर्टल कई तकनीकी खामियों के कारण लोगों को अपने भवनों के नक्शे पास करवाने में मददगार नहीं रहा। वर्तमान में सरल पोर्टल के माध्यम से लोगों को अपने भवनों के नक्शे पास करवाने के लिए आवेदन करना पड़ रहा है। नियमों के अनुसार भवन का नक्शा पास करने की समय सीमा 30 दिन है, लेकिन व्यावहारिकता में ऐसा कम हो रहा है। सूत्रों की माने तो वर्ष में मुश्किल से 300 से 400 लोग ही नगर निगम से अपने भवनों के नक्शे पास करवा पाते हैं। जिससे निगम को हर साल करोड़ों रुपयों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसी को लेकर निगम ने अब एआई के माध्यम से नया पोर्टल बनाने की तैयारी की है। निगम की इस योजना से शहर में अवैध निर्माणों पर लगाम लग सकेगी और निगम को करोड़ों रुपयों के राजस्व का फायदा भी मिलेगा।

सूत्रों के अनुसार निगम एक निजी एजेंसी की तकनीकी टीम के साथ इस एआई-आधारित पोर्टल को तैयार करने में जुटा है। नई व्यवस्था में आवेदन करते ही एआई सिस्टम नक्शे की जांच करेगा। यदि नक्शा निगम के सभी बिल्डिंग बायलॉज और मानकों को पूरा करता है, तो यह सिर्फ पांच मिनट में पास हो जाएगा। तकनीकी खामी होगी, तो इसकी सूचना तत्काल संबंधित अधिकारी और आवेदनकर्ता दोनों के पास मैसेज के माध्यम से पहुंच जाएगी, ताकि वह समय रहते सुधार कर सकें। यह स्वचालित प्रक्रिया पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी और मानवीय हस्तक्षेप को कम करने का काम करेगी।

गुरूग्राम नगर निगम आयुक्त श्री प्रदीप दहिया के अनुसार भवनों के नक्शे पास करवाने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए निगम की तरफ से अपना ही पोर्टल तैयार करवाया जा रहा है। एआई के माध्यम से 30 दिन की बजाय पांच मिनट में ही भवनों के नक्शे पास हो सकेंगे। इसको लेकर टीमें काम कर रही है।

दूसरी ओर फरीदाबाद नगर निगम द्वारा भी इस दिशा में नई योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। पता चला है कि निगम तेलंगाना की एक एजेंसी से संपर्क में है, जो शीघ्र ही प्रेजैन्टेशन देगी। तेलंगाना में सबसे पहले यह योजना शुरू हुई है। वर्तमान में भवन का नक्शा पास करने की समय सीमा 30 दिन है, लेकिन समय पर कार्य न होने की शिकायतें उठती रहीं हैं। इसी को लेकर निगम प्रशासन ने एआई आधारित नया पोर्टल बनाने की तैयारी की है। एआई की विशेषता यह होगी कि आवेदन होते ही सिस्टम नक्शे की जांच करेगा। यदि नक्शा निगम के सभी बिल्डिंग बायलॉज और मानकों को पूरा करता है, तो यह सिर्फ पांच मिनट में पास हो जाएगा। अगर आवेदन फाइल में कोई भी कमी या तकनीकी खामी होगी, तो इसकी सूचना तत्काल संबंधित अधिकारी और आवेदनकर्ता दोनों के पास मैसेज के माध्यम से पहुंच जाएगी, ताकि वह समय रहते सुधार कर सकें। 

फरीदाबाद नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त सुश्री सलोनी शर्मा का कहना है कि तेलंगाना में एआई आधारित इस तरह की योजना शुरू हुई है। फरीदाबाद में इस योजना को लागू करने के लिए तेलंगाना में सेवा दे रही एजेंसी से संपर्क किया गया है।

सूत्रों के अनुसार यदि यह दोनों प्रोजैक्ट सिरे चढ़ते हैं तो नक्शा पास करवाने की लंबी जद्दोजहद से मुक्ति मिलेगी। यहां यह तथ्य विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि एनआईटी क्षेत्र में नक्शा पास कराना एक बड़ी चुनौती बनी है और बहुत कम ऐसे अर्जुन हैं जिनका तीर सीधा मछली की आंख पर लगता है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: