Sunday, 19 October 2025

अब ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाने का लालच देकर ठगी का मामला, दो गिरफ्तार


फरीदाबाद, 19 अक्टूबर (रैपको न्यूज)। सेक्टर-3, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 29 मार्च को इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन गेम का लिंक आया। जब उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसके पास मैसेज आया, जिसमें बताया गया कि 2000/-रू गेम में लगवाकर 1,50,000/-रू जितवा देगा। फिर शिकायतकर्ता ने बताये गये तरीके से गेम खेला और ठग ने उसे बताया कि वह 4,50,000/- रू जीत गया है। जब उसने पैसों के लिए कॉल किया तो ठग ने कहा कि पहले 99,920/-रू भेजने होंगे। लालच में आकर उसने ठग के द्वारा बताये गये खाता में पैसा भेज दिये, पर उसे कोई पैसा नही दिया गया, जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए मनराज व हेतराम वासी गांव दौसा को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आय़ा कि हेतराम खाताधारक है जिसके खाता में ठगी के 58,900/-रू आये थे औऱ मनराज ने हेतराम का खाता लेकर आगे दिया था। आरोपी हेतराम B.A. की पढाई कर रहा है वहीं मनराज B.A. B.ed. पास तथा बेरोजगार है। आऱोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: