Wednesday 22 May 2019

पोस्टल बैलेट की गिनती के लिये अलग से बनेगा काउंटिंगी हाल : डा0 शालीन



सोनीपत। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. शालीन ने कहा कि 23 मई को मतगणना के दौरान बिट्स कॉलेज मोहाना में पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए अलग से काउंटिंग हॉल बनाया जाएगा। इसके लिए अलग से 20 टेबल लगेंगी। वहीं प्रत्येक टेबल पर पांच कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। डॉ. शालीन ने सोमवार को लघु सचिवालय के तृतीय तल स्थित कॉफ्रेंस हॉल में पोस्टल बैलेट मतगणना ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित किया।    
       डॉ. शालीन ने कहा कि जिला से बाहर तैनात सैनिक व अन्य नौकरी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी डाक के माध्यम से अपने वोट भेजते हंै। अब तक 4400 से अधिक पोस्टल मत प्राप्त हो चुके हैं और प्राप्त हो रहे हंै। उन्होंने कहा कि इससे पहले साधारण पोस्टल बैलेट प्राप्त होते थे। लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है कि जब भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए क्यूआर कोड के आधार पर बैलेट पेपर ई-मेल के माध्यम से भेजे गए हंै। इन बैलेट पेपर की गिनती के दौरान प्राप्त हुए बैलेट के क्यूआर कोड को सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्कैन कर मिलान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लिफाफे में मौजूद 13ए, 13बी व 13सी की क्यूआर कोड की स्कैनिंग के बाद सभी पोस्टल बैलेट के 500-500 के बंडल बनाए जाएगें । उन्होंने बताया कि मतगणना का यह कार्य काफी महत्वपूर्ण है और सभी को पूरी लगन से यह कार्य पूरा करना है। इस दौरान उपायुक्त ने आदेश दिये कि मतगणना केंद्र में कोई भी मोबाइल अथवा अन्य साम्रगी लेकर जाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। मतगणकों को  सिर्फ जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त पहचान पत्र के साथ ही मतगणना केंद्र में प्रवेश करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन तहसीलदार सरला कौशिक व मास्टर ट्रेनर संजय श्रीवास्तवा भी मौजूद रहें।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: