Wednesday 22 May 2019

बिजली उपलब्धता व आपूर्ति के लिये ठोस नीति जरूरी : दरबारी


नयी दिल्ली। एसोसिएशन ऑफ आंत्रेप्यूनर्स आफ डीडीए शैड फेस १-२, के पूर्व प्रधान श्री जी एस दरबारी ने दिल्ली में आने वाले समय में पावरकट गहराने संबंधी आशंकाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा है कि इस संबंध में ऐसे फौरी कदम जरूरी हैं जिससे दिल्ली में दिल्ली की प्रभुता बनी रहे।
श्री दरबारी के अनुसार दिल्ली में भीषण गर्मी व धूप में पावर कट होने की जो आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं, उसे दूर करने के लिये ठोस नीति जरूरी है।
श्री दरबारी के अनुसार बिजली की उपलब्धता व आपूर्ति को लेकर पिछले काफी समय से ठोस कार्यनीति तैयार करने की मांग की जाती रही है, ऐसे में आवश्यकता इस बात की है कि सरकार व संबंधित वर्ग बिजली उत्पादन के लिये प्रभावी नीति तैयार करे।
श्री दरबारी का मानना है कि यदि राजधानी में बिजली की समस्या गहराती है तो इसके नाकारात्मक प्रभाव अर्थव्यवस्था पर तो पडेंग़े ही साथ ही एक गलत संदेश जाएगा जोकि किसी भी स्थिति में अच्छा नहीं है।
श्री दरबारी ने विश्वास व्यक्त किया है कि बिजली उपलब्धता व आपूर्ति केलिये ठोस कदम उठाए जाएंगे और इससे उपभोक्ताओं को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: