Saturday 4 May 2019

आरक्षण विरोधी पार्टी का जनसम्पर्क अभियान


फरीदाबाद। आरक्षण विरोधी पार्टी के दीपक गौड़ ने बल्लभगढ़ और प्रथला विधानसभा का दौरा कर गांव गांव जाकर वोट मांगे। उन्होंने डोर टू डोर कैम्पेन और नुक्कड सभाओं के माध्यम से बल्ले पर वटन दबाने की मतदाताओं से अपील की।  उन्होंने कहा अब कि आज देश में जातिवाद और धर्म की राजनीति हो रही है, जिस कारण आम जनता के मुद्दे कहीं पीछे छूट गए हैं, जबकि वे विकास, बेरोजगारों को रोजगार के अवसर, लघु उद्योगों को मंदी की मार से बाहर करने और किसानों के खाद बीज और पानी जैसे मुद्दों पर चुनाव लड रहे हैैं, साथ ही शिक्षा के गिरते स्तर को सुधारा जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों के लिए आन्दोलन या धरना प्रदर्शन कर अपने अन्य साथियों को भी लाठियां खिलवाना या जेल भिजवाना नहीं चाहते बल्कि अपने वोट को एकत्रित कर संसद पहुंचना चाहता हूँ । आज उनके साथ पार्टी के अध्यक्ष संजय शर्मा, संजय सहाय, विनीत सिंह बैस, प्रताप शर्मा, राजेंद्र शर्मा व सुनील गौड, कन्हैया सिंह सहित अनेक सर्मथक मौजूद थे।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: