Wednesday 19 June 2019

हैल्पर क्लब : रक्तदान शिविर में 35 युनिट रक्त एकत्रित


फरीदाबाद। हैल्पर क्लब फरीदाबाद द्वारा रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 35 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। एनएच 4-5 चौक पर ब्लड बैंक बस में आयोजित इस शिविर में जहां युवा वर्ग विशेष रूप से सक्रिय देखा गया वहीं स्वैच्छिक रूप से लोगों ने आगे आकर रक्तदान किया।
हैल्पर क्लब फरीदाबाद के प्रधान स0 उपकार सिंह ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है और यह हर्ष का विषय है कि युवा वर्ग रक्तदान हेतु उत्साहित है। आपने कहा कि हैल्पर क्लब भविष्य में भी मानव सेवा के इस पुनीत यज्ञ में अपनी आहुति जारी रखेगा।
रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी के प्रधान सुनील मंगला ने उन सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया जिन्होंने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। इस अवसर पर सर्वश्री जसबीर सिंह, प्रितपाल सिंह, हरभजन सिंह, प्रेमपाल सिंह, चरणजीव सोनू, योगेश विशेष रूप से व्यवस्था को बनाने व रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने हेतु सक्रिय देखे गये।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: