Friday 18 October 2019

जनस्वास्थ, शिक्षा सुधार और जनहित का झंडा केवल आप के पास : धर्मबीर भड़ाना


फरीदाबाद (रैपको न्यूज प्रतिनिधि)। यहां बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में अन्य प्रत्याशी बड़ी-बड़ी राजनीतिक बातें एवं विकास के दावे कर रहे हैं वहां जनस्वास्थ्य, शिक्षा में सुधार, मुफत व सस्ती बिजली व जनसुविधाओं का एजेंडा केवल आप पार्टी के पास है। हरियाणा में यदि आप पार्टी की सरकार बनी तो दिल्ली की तर्ज पर विकास कार्य होंगे और जनता को राहत मिलेगी। अपने चुनाव प्रचार के अंतर्गत श्री धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि आप मुझे सफल बनाईए फिर मैं बताऊंगा कि कैसे व्यवस्था में सुधार व जनहित की योजनाएं लागू कराई जाती हैं।  श्री भड़ाना ने कहा कि मैं लंबे-चौड़े वायदे करने में और आश्वासन देने में कम और काम करने में अधिक विश्वास करता हूं। पिछले पांच वर्ष में मैंने जनता की प्रत्येक समस्या को मुखरता से उठाया है और उसका समाधान कराने के लिये जी-जान से संघर्ष किया है और भविष्य में भी मैं पीछे नहीं हटूंगा।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: