Wednesday 9 October 2019

बन्नुवाली में रामलीला का सराहा दर्शकों ने


फरीदाबाद। (रैपको न्यूज प्रतिनिधि)  यहां एनएच दो में जागृति रामलीला कमेटी द्वारा बन्नूवाली भाषा में प्रस्तुत की गई रामलीला जहां बन्नूवाल समाज में काफी सराही गई वहीं रामलीला के संवाद बन्नूवाली में होने का आनंद दर्शकों ने लिया।
रामलीला कमेटी के महासचिव चन्नी भाटिया ने बताया कि पिछले कुछ समय से यह आवश्यकता महसूस की जा रही थी कि मातृ भाषा में ही रामलीला का आयोजन किया जाए ताकि भावी पीढ़ी को अपनी बोली व सभ्यता से जाूेड़ा जाए। आपने बताया कि समाज के लोगों व प्रबुंद्धजनों की मांग के अनुरूप इस बार बन्नूवाली भाषा में रामलीला आयोजित की गई।
भाटिया सेवक समाज के प्रधान श्री मोहन सिंह भाटिया ने बताया कि रामलीला का आरंभ स. अमर सिंह भाटिया ने किया था तदोपरान्त दुआ बंधुओं सर्वश्री चन्द्र दुआ और रमेश दुआ ने इसे जारी रखा।
आपने बताया कि रामलीला भाटिया सेवक समाज की गतिविधियों का एक हिस्सा है जिसका पौधा ६० वर्ष पूर्व लाला छबीलदास भाटिया ने लगाया  था।
उल्लेखनीय है भाटिया सेवक समाज वर्तमान में आंखों के अस्पताल के साथ-साथ स्कूल का संचालन कर रहा है और महिलाओं को  स्वावलंबी बनाने के प्रयास चल रहे हैं।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: