Thursday, 26 March 2020

मेट्रो अस्पताल फरीदाबाद में ठीक हुआ कोविड-19 का मरीज : प्रोटोकॉल को अपनाएं: डॉ. बंसल


फरीदाबाद। क्षेत्र के प्रमुख हस्पताल मेट्रो हार्ट इंस्टीट्यूट ने कोविड-19 के एक मरीज को ठीक करने में सफलता प्राप्त की है।
हस्पताल के सीईओ डॉ एसएस बंसल के अनुसार कोविड-19 वास्तव में एक गंभीर वायरस है परंतु इससे बहुत अधिक भयभीत होने की बजाए जागरूकताआवश्यक है
यहां मीडिया के साथ रूबरू होते हुए डॉक्टर बंसल ने बताया कि अस्पताल में कोविड-19 का एक मरीज दाखिल हुआ जिसे उचित दवा व केयर के साथ ठीक करने में सफलता मिली।
डॉक्टर बंसल ने बताया कि किस प्रकार मेट्रो हार्ट इंस्टीट्यूट में कोविड-19 की पेशेंट का इलाज किया गया और किस प्रकार इलाज उपरांत इस पेशेंट का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया।
आपने पर्याप्त आइसोलेशन तथा बचाव की उपायों को अपनाने की आवश्यकता पर बल देते कहा है कि इस संबंध में सभी संबंधित लोगों को उचित उपाय अपनाने होंगे।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: