Wednesday, 25 March 2020

एफ आई ए प्रधान ने किया अनुरोध : घरों से बाहर ना निकले


फरीदाबाद। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री बीआर भाटिया ने फरीदाबाद व एनसीआर के समस्त नागरिकों से आग्रह किया है कि वे लॉक डाउन के दौरान अपने घरों में बने रहें और अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले।
श्री भाटिया ने यहां जारी एक वीडियो में कहा है कि अमेरिका, ईरान, इटली और चीन में कोरोनावायरस ने जो तबाही मचाई उससे सुरक्षित रहने के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार लॉक टाउन की घोषणा की है उसे अमल में लाया जाना चाहिए।
श्री भाटिया ने कहा है कि अपने घरों में अपने परिवार के साथ बना रहना ही कोरोना से निपटने का एक प्रभावी माध्यम है क्योंकि इससे एक श्रृंखला को तोड़ा जा सकता है।
आपने विश्वास व्यक्त किया है कि भारतीय अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कोरोना वायरस पर भी वैसे ही विजय प्राप्त करेंगे जैसे कि आदि काल से विभिन्न बीमारियों पर की जाती रही है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: