Tuesday 24 March 2020

एच के बतरा ने लॉक डाऊन की पालना का किया आग्रह, रिलीफ फंड में दिए एक लाख रूपए


फरीदाबाद। हरियाणा के हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए रिलीफ फंड गठित कर अपनी ओर से 500000 रूपए देने की घोषणा उपरान्त प्रदेश के सभी एम.एल.ए. एवं अधिकारियों ने जहां अपनी-अपनी मासिक आय में से राशि रिलीफ फंड में देने का फैसला लिया है, वहीं फरीदाबाद के प्रमुख उद्योगपति एवं फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान श्री एचआर बत्रा ने इस मुहिम में सर्वप्रथम आगे आते हुए अपने निजी कोष में से 100000 रूपए का योगदान रिलिफ फंड में दिया है ।
श्री बत्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से चेंबर के सदस्यों, सामाजिक संगठनों तथा उद्योगपतियों से भी इस संकट के समय में मानवता तथा राष्ट्रहित में अपना सहयोग एवं योगदान देने की अपील की है। श्री बत्रा ने आमजन से अपील की है कि वह सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन में घर रहकर खुद को तथा दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं क्योंकि कोरोना वायरस से केवल जागरूकता तथा सुरक्षा से ही बचा जा सकता है। ज्ञात है कि श्री बत्रा इससे पूर्व भी समाजिक मानव हितैषी तथा औद्योगिक गतिविधियों में भी अग्रणी रूप में रहकर काम करने के प्रबल हामी  रहे हैं। श्री बत्रा ने अन्य सभी ओद्योगिक संगठनों से भी इस मुहिम में  अपना योगदान देने की अपील की है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: